पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सांसद आजम खां के घर पर धारा-82 का नोटिस चस्पा किया है। सोमवार को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई है। इससे पहले पुलिस धारा-82 के नोटिस के मामले में मुनादी भी करा चुकी है।
कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान लगातार गैरहाजिर पर सांसद आजम खां के खिलाफ कई मामलों में धारा-82 ( कुर्की की उद्घोषणा) का नोटिस जारी किया है। अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र होने के मामले में कोर्ट सांसद आजम खां, विधायक डॉ. तजीन फात्मा और अब्दुल्ला के खिलाफ धारा-82 का नोटिस जारी करने का आदेश जारी कर चुका है।
इस मामले में पुलिस ने सांसद के घर पर नोटिस चस्पा करने के साथ-साथ मुनादी भी कराई थी। इस मामले की सुनवाई 24 जनवरी को है। पुलिस ने पड़ोसी के साथ मारपीट के मामले में जारी धारा-82 का नोटिस सांसद के घर पर चस्पा की है।
इस मामले की सुनवाई सोमवार को एडीजे-6 की कोर्ट में है। पुलिस के मुताबिक सांसद के खिलाफ लोकसभा के चुनाव के दौरान मतदान केंद्र तक कार से जाने और वहां पर पत्रकारों से बातचीत करने के आरोप में दर्ज मुकदमे में जो धारा-82 का नोटिस जारी हुआ था उसमें हाईकोर्ट से स्टे मिल गया है। अन्य मामलों में कार्रवाई जारी है। कोर्ट ने शनिवार को भी आजम खां के खिलाफ धारा-82 के तहत नोटिस जारी का आदेश दिया है।