फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म टीवी बॉलीवुड हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में तरक्की करने में लगे हुए हैं. उनके पास बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट्स हैं. कामयाबी के साथ कार्तिक आर्यन को बड़ी फैन फॉलोइंग भी मिली है. यही कारण है कि कार्तिक जहां भी जाते हैं लोगों की भीड़ वहीं लगने लगती है. अब कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप कार्तिक के ढेरों फैंस को उनके इर्द-गिर्द खड़ा देख सकते हैं. ये सभी फैंस कार्तिक को पुकारते और उन्हें दुआएं देते सुने जा सकते हैं.
मुंबई के वर्सोवा में स्थित एक पशुचिकित्सा क्लिनिक ने नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह पर मारपीट का आरोप लगाया है. क्लिनिक ने आरोप लगाया है कि हीबा ने 16 जनवरी को वहां काम करने वाली 2 महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट की. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने ने हीबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.