कविता कृष्णामूर्ति ने संगीत जगत में एक बड़ा मुकाम तय किया है. इस बात से ज्यादा अहम ये है कि ये मुकाम उन्होंने इंडस्ट्री में उस समय तय किया जिस समय लता मंगेशकर और आशा भोसले जैसी सिंगर्स इंडस्ट्री में मजबूती से सक्रिय थीं. इस दौरान उन्होंने करीब 15 हजार गाने गाए हैं. कविता का जन्म 25 जनवरी 1958 को दिल्ली में हुआ था.
साल 1980 में कविता ने अपना पहला प्लेबैक सॉन्ग काहे को ब्याही (मांग भरो सजना) गाया था. भले ही यह गाना बाद में फिल्म से हटा दिया गया , लेकिन कविता की प्रतिभा जरूर सामने आ गई. साल 1985 में फिल्म प्यार झुकता नहीं के गानों ने उन्हें प्ले बैक सिंगर के रूप में पहचान दिलाई. इसके बाद फिल्म मिस्टर इंडिया के गाने हवा हवाई और करते हैं हम प्यार ने उन्हें असली पहचान दिलाई.
बता दें कि सिंगर को 9 साल की उम्र में एक ऐसा ऑफर मिला था जो असल जिंदगी में किसी सपने से कम नहीं. उन्हें लता मंगेशकर के साथ गाने का मौका मिला था और उन्होंने लता के साथ गाना गाया भी था. कविता को लता मंगेशकर के साथ बांग्ला में एक गीत गाने का मौका मिला था.