बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जहां एक ओर लगातार कभी अपनी फिल्म तो कभी अपने बयानों के कारण विवादों में उलझी हैं. लेकिन तब भी उनके सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. क्योंकि जहां बुधवार को उन्हें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं अब उन्होंने एक नया कीर्तिमान रच दिया है. दीपिका हिंदी फिल्म उद्योग से अंतर्राष्ट्रीय लक्जरी ब्रांड अभियान का हिस्सा बनने वाली पहली एक्ट्रेस बन गई हैं.
यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि इसकी जानकारी दीपिका ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. दीपिका ने यहां एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस को यह खुशखबरी दी. जिसके बाद से लगातार दीपिका को बधाई देने वालों की कतार लगी है.