रामपुर में हत्या के मामले में दो किया गिरफ्तार
भैंस के प्लाॅट में चले जाने को लेकर अरोपित जसविन्दर सिंह पुत्र प्यारा सिंह तथा हरप्रीत सिंह पुत्र जसविन्दर सिंह निवासीगण डिबडिबा सोढी काॅलोनी थाना बिलासपुर द्वारा वादी श्री दीपकपाल पुत्र रामाशंकर निवासी डिबडिबा सोढी कालोनी थाना बिलासपुर, रामपुर के पिता रामाशंकर के साथ मारपीट की गयी जिससे उपचार के दौरान वादी के पिता रामाशंकर की मृत्यु हो गयी। इस सम्बन्ध में थाना बिलासपुर पर 302 का मुकदमा पंजीकृत हुआ। जिसपर आज बिलासपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण को डामपुल कस्बा बिलासपुर से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
आय दिन क्राइम ग्राफ बढता जा रहा है।