जुर्म की दुनिया का इतिहास कई खौफनाक मुजरिमों की करतूतों से भरा पड़ा है. इन्हीं में ऐसे कातिल भी शामिल हैं, जिन्होंने एक दो नहीं बल्कि कई कई कत्ल किए. कत्ल ही बल्कि मरने वालों की लाशों के साथ हद दर्ज की हैवानियत भी दिखाई. ऐसा ही एक नाम है रूस के कुख्यात सीरियल किलर आंद्रेई शिकाटिलो का. रूस में ये नाम किसी खौफ से कम नहीं है. वो पहले महिलाओं की हत्या करता था. फिर उनकी लाश के साथ शारीरिक संबंध बनाता था.
आंद्रेई शिकाटिलो का जन्म 16 अक्टूबर, 1936 को सोवियत रूस के यूक्रेन में हुआ था. वह पेशे से टीचर था. लेकिन वो बचपन में यौन हीन भावना से ग्रस्त हो गया था. इसी का नतीजा था कि वो हर वक्त इसी बारे में सोचता था. उसके सिर पर जुनून सवार हो जाता था. जिसमें वो कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता था. यही वजह थी कि उसे महिलाओं का कत्ल कर अपनी हवस मिटाने की लत लग गई थी.
रूस के आपराधिक इतिहास के आंकडे बताते हैं कि आंद्रेई शिकाटिलो 1978 से 1990 के बीच 56 से ज्यादा लोगों की हत्याएं की थीं. उसके निशाने पर अधिकर महिलाएं होती थीं. वह ड्रग्स के बहाने महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनकी हत्या कर देता.
उसे एक अजीब तरह का शौक था. वो कत्ल से पहले महिलाओं को निर्वस्त्र कर देता था. फिर उनके हाथ-पैर बांध देता था. इसके बाद जब तक महिला कुछ समझ पाती, वो उसका कत्ल कर देता था. हत्या के बाद वो महिला की लाश के साथ शारीरिक संबंध बनाता था.