यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भले ही प्रदेश सरकार कितने भी दावे कर रही हो, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर लगाम लगाने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. ताज़ा मामला है जनपद उन्नाव का है, जहां दरिंदों ने एक महिला के साथ चलती गाड़ी में गैंगरेप किया और पीड़ित महिला को बेहोशी की हालत में चलती कार से फेंककर फरार हो गए.किसी तरह कोतवाली पहुंचकर पीड़ित महिला ने आपबीती सुनाई जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई.दरअसल उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात दबंगों ने एक महिला को अगवा कर चलती गाड़ी में गैंगरेप किया. पीड़ित महिला सूखेड़ा गांव की रहने वाली है. देर रात नहर पुल के पास से कार सवार तीन दबंगों ने उसे अगवा कर लिया. तीनों ने चलती गाड़ी में महिला के साथ गैंगरेप किया.इस बीच महिला के अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी, लेकिन कार सवार तीनों आरोपियों ने महिला को बेहोशी की हालत में फेंककर फरार हो गए. इसके बाद महिला बदहवास हालत में किसी तरह कोतवाली पहुंची और पुलिस को पूरी आप बीती सुनाई.